top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सुरक्षा उपायों के बीच हुई एकादशी परिक्रमा



पालिका व प्रशासन ने मेला परिसर को किया सील’ सीमित संख्या के साथ परिक्रमा के लिए मिली अनुमति

चरखारी महोबा 25 नवम्बर। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आयोतित एकादशी परिक्रमा पर पुलिस’ प्रशासन व नगर पालिका द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था’ बचाव संसाधनों का उपयोग करते हुए कार्यक्रम आयोजित कराया गया। एक दिन पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा जारी की गयी अपील का असर भीड़ पर दिखाई दिया जिसमें कस्बा क्षेत्र में अधिकांश महिलाओं ने घरों में ही पूजन किया जबकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में ही दर्शन व परिक्रमा की अनुमति दी गयी।

वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष भगवान गोवद्धन्नाथ जू के मेले का आयोजन नहीं हो सका हालांकि धार्मिक क्रियाकलापाओं को सुरक्षा उपायों के साथ आयोजित किया गया जिसमें दीपावली के अगले ही दिन भगवान गोवद्धन्नाथ जू की सवारी के अलावा अन्य प्रमुख मंदिरों की सवारी मेला मंदिर पहुंची। मेला में सर्वाधिक महत्वपूर् दिन एकादशी पर्व होता है तथा एकादशी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन व परिक्रमा के लिए मेला पहुंचते हैं। लेकिन एकादशी के पूर्व उपजिलाधिकारी चरखारी राकेश कुमार द्वारा जारी अपील का असर परिक्रमा के दौरान देखने को मिली जहां गत वर्षो की तुलना में बहुत कम भीड़ मेला में दिखाई दी। उपजिलाधिकारी द्वारा महिलाओं से घर में ही पूजन किए जाने की अपील के चलते कस्बा की महिलाएं कम संख्या में मेला पहुंची तथा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष व्यस्थाओं के साथ ही परिसर में प्रवेश दिया गया। नगर पालिका द्वारा मंदिर के पूरे परिसर को घेराबन्दी बनाकर सारे मार्ग बन्द करते हुए केवल एक ही मार्ग को जारी रखा और उस मार्ग से प्रवेश के पूर्व ही गेट पर थर्मल स्केनिंग’ पल्स ऑक्सीमीटर’ के साथ ही सेनेटाईजर के प्रयोग के बाद ही श्रद्धालुओं को दर्शन व परिक्रमा की अनुमति दी गयी। इसके अलावा मंदिर के मुख्य गेट पर भी जगह जगह सेनेटाईजर का प्रबन्ध किया गया तथा बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहा। सुबह से ही कार्तिक स्नान करते हुए महिलाएं भगवान की परिक्रमा के लिए मेला पहुंची जहां मेला परिसर के बाहर मौजूद आंशिक व अस्थाई दुकानों से पूजन सामग्री लेते हुए महिलाओं ने पूजन किया। एकादशी पर्व पर उपजिलाधिकारी चरखारी राकेश कुमार’ नगर पालिका अध्यक्ष मूलचन्द्र अनुरागी’ प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह’ महोबा कोतवाली की महिला प्रभारी निरीक्षक सुषमा चौधरी’ पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार चौधरी’ वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमल सिंह’ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के०के० सोनकर’ लेखाकार अय्यूब खां’ संजीत कुमार’ तेज प्रताप सिंह’ सौरभ सक्सैना’ सादिक गौरी’ शालू बुन्देला’ अरविन्द कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

16 views0 comments

Recent Posts

See All

धमकाना था संजय को और धमका दिया सांसद

उधारी की रकम न देने पर भदोही से सांसद रमेश चंद बिंद के क्षेत्र के निवासी मुलायम सिंह बिंद ने मिलाई थी अपने साथी मजदूर संजय को कॉल,दोनों...

SCO समिट में वेंकैया नायडू का बयान- हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है आतंकवाद

भारत ने आज कहा कि क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है और इस खतरे के खात्मे से क्षेत्र को अपनी वास्तविक क्षमताओं को मूर्त रूप...

हिंदी श्री व प्रजापति टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंगके बीच भव्य कवि सम्मेलन

औराई,भदोही: हिंदी श्री व प्रजापति टास्क फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को जनपद भदोही के मुक्तापुर...

Comentários


bottom of page