top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सूरौठ ग्राम पंचायत के द्वारा गुरुवार को सभी जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा किया गया छिड़काव



सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)


13-05-21. सूरौठ तहसील मुख्यालय पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्राम पंचायत की ओर से सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव किया गया ग्राम पंचायत सरपंच पिंकेश शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी कप्तान सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस से आमजन के बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया गुरुवार को कस्बे के मुख्य बाजार मस्जिद चौराहा बस स्टैंड गांधी स्मारक चौराहा सब्जी मंडी. मरघट चौराहा एस बी आई बैंक सहित आदि स्थानों पर सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा ने स्वंय गाम के प्रमुख स्थानों व गली मोहल्लों में जा जा कर दवा का छिड़काव किया गया तहसील मुख्यालय घर के बाहर एवं आम रास्तों में छिड़काव कराया जा रहा है ग्राम पंचायत पिंकेश शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक रहे व सतर्क रहते हुए बार बार हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने, वेबजह घर से बाहर नही निकलने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने, भीड भाड वाले इलाकों में जाने से बचे व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनों की पालन करेे

4 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Kommentare


bottom of page