संवाददाता टीकाराम शर्मा
04-01-21 सूरौठ तहसील की ब्राह्मण धर्मशाला पर नववर्ष के अवसर पर सोमवार को पौषबडा कार्यक्रम आयोजित किया गया कालोनी निवासी सूरौठ ग्राम पंचायत सरपंच के प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा. रामप्रताप शर्मा मदनमोहन शर्मा सुरेश शर्मा टीटा जांगिड़ रमन शर्मा मूला जंगम भूपेंद्र शर्मा. पटवारी शर्मा गोपाल पुजारी वकील शर्मा लखन मीणा मीठ्या मीना गिरधारी सोनी टीपू विजय मंयक गोदुहन अक्षत शर्मा छोटू शर्मा त्रषभ शर्मा कुलदीप शर्मा संतोष शर्मा मनीष मुरली विक्की शर्मा विल्ला पटेल राधेश्याम शर्मा वकील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नये साल के आगमन पर शीत ऋतु के मौसम में गामीणो की ओर से ब्राह्मण धर्मशाला के पास पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया सुबह 10 बजे से ही पौषबडा व प्रसादी क तैयारियों में पुरूष काम में जुट गए प्रसादी तैयार हो जाने के बाद सबसे पहले मंंदिर पर सभी भगवानों का भोग लगाने के बाद में पौषबडा प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें कस्बे के लोगों ने पौषबडा की प्रसादी ग्रहण की
Kommentit