संवाददाता टीटी शर्मा
सूरौठ तहसील के नये वारे का पुरा उदासी के वाग के पास नववर्ष के अवसर पर शुक्रवार को पौषबडा व गाजर का हलवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया सूरौठ तेजपाल सैनी रामफूल सैनी प्रेम सैनी रामखिलाड़ी सैनी व्यापारी सैनी पप्पू सैनी बाबू लाल सैनी दिनेश निरंजन भीम नरसी ठण्डी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नये साल के आगमन पर शीत ऋतु के मौसम में गामीणो की ओर से नये वारे का पुरा उदासी के वाग के पास पौषबडा व गाजर का हलवा प्रसादी का आयोजन किया गया सुबह से ही पौषबडा व प्रसादी की तैयारियों में पुरूष काम में जुट गए प्रसादी तैयार हो जाने के बाद सबसे पहले मंंदिर पर सभी भगवानों का भोग लगाने के बाद में पौषबडा व हलवा प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें कस्बे के लोगों ने पौषबडा की प्रसादी ग्रहण की।
Comments