top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आठ मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाये




केपीपीएन संवाददाता सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आठ मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जायेगा। जिसमें डॉ सुधा सक्सैना समेत सात समाज सेविकाओं को महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि आठ मार्च को दोपहर दो बजे समिति के संरक्षक व सलाहकार डॉ यू सी सक्सैना के आवास पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया जायेगा।

समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली समाज सेविका डॉ सुधा सक्सैना,शबनूर बेगम, कु. कुसुम, नाहिद रजा, रजनी कांता चौहान, डॉ मोहसिना शहजाद तथा पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन तरन्नुम अकील को महिला सशक्तिकरण सम्मान - 2021 से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रदेश महाप्रबंधक रूबी को जबकि मन्जू सक्सैना, चिंकी दिवाकर व साक्षी शर्मा को सहायक प्रभारी बनाया गया।

0 views

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

bottom of page