top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

स्नातक निर्वाचन मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।



संवाददाता जतन सिंह

चरखारी महोबा,इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान में तहसील चरखारी में हुए मतदान में 788 मतों में 467 मत पड़े। पीठासीन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान मे 381 पुरुषों 86 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान जिलाधिकारी महोबा सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी आर एस वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम, एसडीएम राकेश कुमार सदर एसडीएम राजेश कुमार तहसीलदार परशुराम पटेल, नायव तहसीलदार मनीष कुमार सिंह, कोतवाल श्रवण कुमार सिंह, सदर बाजार चौकी प्रभारी सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।

मतदान के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी, भाजपा नेता दीपक गुरुदेव अमित शर्मा रजनीश गुप्ता महेंद्र गुरुदेव अरविंद गुप्ता नीरज गुप्ता योगेश मिश्रा आदि जुटे रहे वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक सरवर अनिल श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष तुलसीदास राजपूत, सपा की ओर से पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष नियाज अहमद हाजी ताजुद्दीन सुरेंद्र यादव जगदेव यादव आदि।जुटे रहे

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page