top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सिधौली तहसील संयोजक एबीवीपी सचिन राज के द्वारा दी गई मैन ऑफ़ द मैच ट्रॉफी



केपीपीएन संवाददाता विकास मिश्रा


आज मैच खेला गया कानपुर जिमखाना और कल्यानपुर क्रिकेट क्लब (इटौंजा) की टीमों के मध्य।

8 विकेट से जीती कानपुर जिमखाना की टीम

निर्धारित 30 ओवरों के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्यानपुर क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 14 ओवरों में 47 रनों पर आल आउट हो गयी ।कानपुर जिमखाना की टीम की तरफ से सुधांशु_चौरसिया ने 4 व रोहित_शर्मा ने 3 विकेट चटकाए।

48 रनों के आसान से लक्ष्य को कानपुर जिमखाना की टीम ने 7.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।4 विकेट लेने वाले कानपुर जिमखाना के गेंदबाज सुधांशु चौरसिया को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एस. आर. के. स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर अधीश_मोहन जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक सचिन_राज जी, #गुड्डू_मिश्रा जी , दिवाकर सिंह जी, व ललित शुक्ला जी की उपस्थिति में दी गई।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Komentarze


bottom of page