केपीपीएन संवाददाता विकास मिश्रा
आज मैच खेला गया कानपुर जिमखाना और कल्यानपुर क्रिकेट क्लब (इटौंजा) की टीमों के मध्य।
8 विकेट से जीती कानपुर जिमखाना की टीम
निर्धारित 30 ओवरों के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्यानपुर क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 14 ओवरों में 47 रनों पर आल आउट हो गयी ।कानपुर जिमखाना की टीम की तरफ से सुधांशु_चौरसिया ने 4 व रोहित_शर्मा ने 3 विकेट चटकाए।
48 रनों के आसान से लक्ष्य को कानपुर जिमखाना की टीम ने 7.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।4 विकेट लेने वाले कानपुर जिमखाना के गेंदबाज सुधांशु चौरसिया को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एस. आर. के. स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर अधीश_मोहन जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक सचिन_राज जी, #गुड्डू_मिश्रा जी , दिवाकर सिंह जी, व ललित शुक्ला जी की उपस्थिति में दी गई।
Komentarze