संवाददाता मो इऱफान
खीरों(रायबरेली)12 जनवरी -थाना क्षेत्र के दहिरा पुर मजरे अखऊपुर में बीती 10 जनवरी की शाम श्रीपाल 58 वर्ष पुत्र कल्लू रैदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । श्रीपाल की मौत के बाद दो दिन तक शव घर मे रखकर उसकी पहली पत्नी की लड़की किरन के लोधियाना से आने का इंतजार किया गया । सोमवार की शाम जब किरन गांव पहुची । जहां मृतक के गले में चोट के निशान देखकर आग बबूला हो गयी । तथा श्रीपाल की मौत को साधारण नही मानते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगा दिया । सोमवार को रात भर हुई बातचीत के बाद मंगलवार की सुबह पहली व दूसरी पत्नी के बच्चो में शव का पोस्टमार्टम कराने का समझौता हुआ । जिसके बाद दूसरी पत्नी के पुत्र अमित की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है ।
मृतक श्रीपाल रैदास की पहली पत्नी नन्हकई की मौत हो गयी थी । जिससे श्रीपाल के एक पुत्री किरन थी । नन्हकई की मृत्यु के बाद मृतक श्रीपाल ने दूसरी शादी श्रीमती से किया । श्रीमती शादी के समय अपने पुत्र अमित 22 वर्ष , सुमित 20 वर्ष व गोमती 18 वर्ष को अपने साथ लेकर आई थी । जिसके बाद से किरन लोधियाना में रहती है । जबकि दूसरी पत्नी व उसके तीनो बच्चे घर मे रहते है । बीती 10 जनवरी की सुबह दूसरी पत्नी श्रीमती खेतो में काम करने चली गयी । जब वह तीन बजे वापस आयी तो उसे श्रीपाल घर के अंदर कमरे में मृत अवस्था मे पड़े मिले । जिसके बाद परिजनो ने घटना की सूचना किरन को दिया । तथा शव को दरवाजे रखकर किरन के आने का इंतजार करने लगे । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
Comments