प्रयागराज । मेजा थाना अंतर्गत ग्राम सभा चौकी में घरेलू नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी ग्राम सभा निवासी विपिन बिहारी मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा लेबर कांट्रेक्टर है। उनके घर पर सालों से छत्तीसगढ़ निवासी राजू मुंशी (45) घरेलू नौकर की तरह रहता था। बीती रात वह मकान के निचले हिस्से में ट्रैक्टर के पास आग जलाकर सो गया था। सुबह से विपिन बिहारी मिश्रा के घरवालों को नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में जली लाश मिली, जिसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच करते हुए शव को कब्जे मे लिया।
Comments