बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मुहल्ले में शनिवार की देरशाम संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटककर किशोर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर निवासी बेचू अपने परिवार को लेकर कुछ वर्षो से बेदुआ मुहल्ले में किराए के मकान में रहता था। बेचू के कुल सात लड़कें थे जिनमें एक के बाद एक पांच लड़कों की मौत पहले ही हो चुकी है । कुणाल (10 साल) अपने छोटे भाई के साथ दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। रेलिंग में रस्सी थी। जिससे वह खेल रहा था। छोटा भाई नीचे चला आया। रस्सी कब गले मे फांसी का फंदा बन गयी किसी को पता ही नही चला।घटना की जानकारी तब हुई जब कुणाल की मां दूसरी मंजिल पर गयी। तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments