सीतापुर सीएचसी में बीसीपीएम के पद पर तैनात कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर की जा रही खानापूर्ति, आखिकार क्यों नहीं जा रहा उच्च अधिकारियों का ध्यान
https://youtu.be/xkEUf_VyOtk
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में अपराधियों और भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। एवं उन्हें सलाखों के पीछे योगी सरकार की अनूठी पहल के मद्देनजर भेजा जा रहा है। परंतु जब पूरा देश कोविड जैसी महामारी से जूझ रहा है ।और लोगों के लिए अपनी और अपनों की जान बचाना ही अपने आप में एक चुनौती बनी हुई है। ऐसी स्थिति में अगर भगवान से भी बढ़कर किसी को दर्जा दिया गया तो वो है डॉक्टर परंतु अभी भी कुछ ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी बने हुए हैं। जिनमें ना शासन का खौफ है ना इंसानियत की रहम जी हां ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हुए सीतापुर जिले में जहां पर सीतापुर जिले के सीएससी में बीसीपीएम के पद पर तैनात शंभू दयाल की जोकि सीतापुर जिले के सीएससी ब्लाक पहला जिला सीतापुर में बीसीपीएम के पद पर विराजमान है। और अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के स्थान पर कर रहे अवैध धन उगाही । वैसे तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया था महोदय का कार्य निस्वार्थ दिन रात अपने कर्तव्यों का पालन करने वाली आशा बहुओं की मासिक रिपोर्ट जमा करना था। परंतु महोदय तो ठहरे आशा बहुओं के बीसीपीएम उन्हें कहां किसी का डर उनके इस कारनामे से तो साफ तौर पर नजर आ रहा था। कि महोदय स्वयं में ही सर्वशक्तिमान थे। एवं आशा बहुओं द्वारा मासिक रिपोर्ट जमा करनी हो तो सर्वप्रथम साहब की जेब गर्म करनी पड़ रही थी। एवं वीडियो में आप साफ तौर पर यह कहते सुन सकते थे। कि ऊपर तक पैसा पहुंचाना पड़ता है ।साथ ही मासिक रिपोर्ट के साथ साहब की जेम भी गर्म करनी पड़ रही थी।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उस समय का बताया जा रहा था। जब बीसीपीएम संभू दयाल सीएचसी पहला अस्पताल में अपने कक्ष में बैठकर आशाओं की मासिक रिपोर्ट जमा कर रहे थे। संभू दयाल आशा बहुओं की रिपोर्ट जमा करने के नाम पर हर आशा बहुओं की रिपोर्ट के साथ घूस लेते नजर आ रहे थे। परंतु गम्भीर विषय तो यह बना हुआ है कि सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाला वह वीडियो वायरल होने के 48 से 60 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही ना ही पहुंचा। सरकार का ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पर कोई ध्यान । आखिरकार किन कारणों से शासन एवं प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाले बीसीपीएम शंभू दयाल पर मेहरबान नजर आ रहे हैं । उच्च अधिकारी एवं योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों पर जहां सख़्त करवाई होती है वहां पर सीतापुर प्रशासन किन कारणों से दिख रही कार्यवाही के समय नारदार एवं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर मेहरबान।
Comments