top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सीडीओ ने नव निर्मित कंपोजिट विद्यालय का किया लोकार्पण


बलिया: विकास खण्ड दुबहड़ अंतर्गत सरयां गांव में शुक्रवार को नव निर्मित कंपोजिट विद्यालय का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ विपिन जैन ने किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरयां विद्यालय पहला विद्यालय है, जो इस बार के अभियान के तहत ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों की मेहनत से बेहतर बना है। विद्यालय में जो कार्य हुआ है वह आसपास के विद्यालयों के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। उन्होंने इस विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की बात कही।

इस दौरान सीडीओ ने विद्यालय में बने प्रत्येक कमरों को देखा और पंचायत भवन परिसर में पौधरोपण किया। इसके पूर्व ग्राम प्रधान एवं दुबहड़ ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सीडीओ सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, अक्षयवर पांडेय, द्वारिका बिंद, संजीव पांडेय, चंद्रेश्वर पांडेय, सुधाकर पांडेय, राजेश पाण्डेय, विनोद पांडेय, बीडीसी सुरेन्द्र, स्वामीनाथ साहनी आदि थे। संचालन विद्यासागर गुप्ता अध्यापक ने किया।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

コメント


bottom of page