मथुरा नारायण सिंह गुर्जर
मथुरा गुरुवार को श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन शर्मा जी द्वारा संगठन को नवीन गति प्रदान करने के लिए संगठन का विस्तार किया गया, जिसमे युवा समाजसेवी ,जनप्रिय विप्र नेता श्री संजय पण्डित पाराशर को श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है, आप सभी को विदित हो मथुरा जनपद में गरीब असहाय निर्धन विकलांग बेसहारा के सहारे संजय पण्डित पाराशर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भी है,आपकी संस्था मथुरा व अन्य जगहों पर बेहतरीन कार्य कर रही हैं, इस अवसर पर संजय पंडित ने कहा कि हमारे ऊपर जो विश्वास अध्यक्ष जी ने किया हम उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे,श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन जो विप्र बहुत ही कमजोर स्थिति में है उनके उत्थान के लिए यथा संभव प्रयास करेंगे श्री परशुराम इंटरनेशनल विप्र संगठन को मजबूत करेंगे, हम किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है ,ये केवल सेवा का संगठन है इसी उद्देश्य को लेकर हम इससे जुड़े है कि इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर जरूरतमंद विप्रो की मदद कर सके,चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में ,रोजगार के क्षेत्र में,किसी को कानूनी मदद की आवश्यकता हो, सभी विप्रो का आव्हान करते हुए संजय पण्डित पाराशर ने सभी से संगठित होकर अपने संग जुड़ने की अपील भी की,आज समय की मांग है आप सभी विप्र बन्धु संगठित हो ,आप अगर किसी की मदद करेंगे तो कोई आपकी मदद करेगा ,कोई भी संगठन, व्यक्ति अकेला कुछ भी नही कर सकता है वही अगर सब संग मिल कर किसी भी असम्भव कार्य को भी सम्भव कर सकते है,संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि हम बहुत जल्दी सदस्यता अभियान शुरू करेंगे उसी के साथ युवाओ को भी विशेष रूप से जोड़ा जाएगा,इस अवसर पर बड़ी संख्या में साथियो ने संजय पंडित पाराशर को बधाइयां दी इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments