top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

संजय पण्डित पाराशर बने श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन के राष्ट्रीय सचिव



मथुरा नारायण सिंह गुर्जर

मथुरा गुरुवार को श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन शर्मा जी द्वारा संगठन को नवीन गति प्रदान करने के लिए संगठन का विस्तार किया गया, जिसमे युवा समाजसेवी ,जनप्रिय विप्र नेता श्री संजय पण्डित पाराशर को श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है, आप सभी को विदित हो मथुरा जनपद में गरीब असहाय निर्धन विकलांग बेसहारा के सहारे संजय पण्डित पाराशर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भी है,आपकी संस्था मथुरा व अन्य जगहों पर बेहतरीन कार्य कर रही हैं, इस अवसर पर संजय पंडित ने कहा कि हमारे ऊपर जो विश्वास अध्यक्ष जी ने किया हम उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे,श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन जो विप्र बहुत ही कमजोर स्थिति में है उनके उत्थान के लिए यथा संभव प्रयास करेंगे श्री परशुराम इंटरनेशनल विप्र संगठन को मजबूत करेंगे, हम किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है ,ये केवल सेवा का संगठन है इसी उद्देश्य को लेकर हम इससे जुड़े है कि इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर जरूरतमंद विप्रो की मदद कर सके,चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में ,रोजगार के क्षेत्र में,किसी को कानूनी मदद की आवश्यकता हो, सभी विप्रो का आव्हान करते हुए संजय पण्डित पाराशर ने सभी से संगठित होकर अपने संग जुड़ने की अपील भी की,आज समय की मांग है आप सभी विप्र बन्धु संगठित हो ,आप अगर किसी की मदद करेंगे तो कोई आपकी मदद करेगा ,कोई भी संगठन, व्यक्ति अकेला कुछ भी नही कर सकता है वही अगर सब संग मिल कर किसी भी असम्भव कार्य को भी सम्भव कर सकते है,संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि हम बहुत जल्दी सदस्यता अभियान शुरू करेंगे उसी के साथ युवाओ को भी विशेष रूप से जोड़ा जाएगा,इस अवसर पर बड़ी संख्या में साथियो ने संजय पंडित पाराशर को बधाइयां दी इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

6 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page