top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

साइकिल को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर रोड पर पलटा टेंपो, एक की मौत 6घायल


केपीपीएन संवाददाता संभल/ बबराला।

बबराला बदायूं हाईवे पर नेहरू चौक के नजदीक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड पर पलटा टेंपो एक वृद्ध की मौत महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल घायलों को सीएचसी मैं कराया भर्ती डॉक्टर ने महिला सहित दो लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए किया अलीगढ़ रेफर बाकी लोगों को उपचार देकर भेजा घर।

जुनावई से बबराला की तरफ सवारी भरकर जा रहे टेंपो चालक ने बबराला बदायूं हाईवे पर नेहरू चौक के नजदीक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड पर पलटा टेंपो गुन्नौर क्षेत्र के गांव निवासी मैढोली मुकदमसिहं पुत्र लटूरी सिहं जुनावई से टेंपो में बैठकर रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में अपनी बेटी के पास जा रहे थे तभी अचानक बबराला बदायूं हाईवे पर नेहरू चौक के नजदीक रोड पर टेंपो पलट गया जिसमें मुकदम सिंह की मृत्यु हो गई और गुनौर के कस्बा टंकी मोहल्ला निवासी भगत सिंह एवं रानी सहित आधा दर्जन लोग घायल वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सीएससी गुन्नौर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मुकदम सिंह को मृतक घोषित कर दिया जबकि भगत सिंह एवं रानी की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया बाकी घायलों को उपचार देकर घर भेजा।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Commentaires


bottom of page