top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

श्री बालाजी महाराज का चतुर्थ विशाल भंडारा एवं जागरण का कार्यक्रम संपन्न



केपीपीएन संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता

श्री बालाजी महाराज का चतुर्थ विशाल भंडारा एवं जागरण का कार्यक्रम संपन्न श्री राम लीला मैदान कैसरगंज मैं प्रथम दिन 24: तारीख को श्री बालाजी की मूर्ति का अनावरण एवं अखंड पाठ किया गया तथा 25 तारीख को सुंदरकांड का अनावरण दुर्गा सप्तमी का पाठ किया गया 26 तारीख को दिन में 12:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया तथा रात्र 8:00 बजे से जागरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें वसुंधरा दिल्ली विवेक कुमार सोनी गोंडा से संदीप मस्ताना आगरा के द्वारा कार्यक्रम किया गया जोकि अध्यक्ष प्रभात सिंह उपाध्यक्ष राकेश सोनी संतोष मनोज सिंह महामंत्री बीपी मिश्रा राहुल प्रजापति राकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष विनोद जैन संजय सोनी संगठन मंत्री रवि सोनी शिवम कौशल दिलीप सोनी सोनारी पूजा प्रबंधक बद्रीनाथ यज्ञ सैनी कृष्ण कुमार गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम मैं हजारों की संख्या में महिला तथा पुरुष भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया रात्रि में श्री बालाजी महाराज का चतुर्थ जागरण मैं भक्तों द्वारा एसडीएम महेश कुमार कैथल तहसीलदार शिवप्रसाद दैनिक जागरण मनीष श्रीवास्तव हिंदुस्तान परमजीत सिंह केपीपीएन न्यूज़ चैनल से सुनील कुमार गुप्ता तथा सम्मानित लोगों के सर पर साफा बांधकर भक्तों द्वारा स्वागत किया गया

2 views0 comments

Comments


bottom of page