शोसल आडिट टीम ने बैठक कर मनरेगा के कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण
के पी पी एन संवाददाता बड़हलगंज
गोरखपुर के बड़हलगंज के विकास खंड के मुजौना गांव में शोसल आडिट टीम का निरीक्षण आडिट टीम ने मंगलवार को किया। तीन दिवसीय आडिट के क्रम में आडिट टीम गांव में पहुंच सबसे पहले मनरेगा मजदूरो के समस्याओं के बारे मे जानकारी ली। मौके पर उपस्थित मनरेगा मजदूरो ने कहा की काम तो गांव में मिल जा रहा है। लेकिन 204 रूपये मजदूरी से गुजारा नही हो पा रहा है। मजदूरो ने कहा की मनरेगा के अन्यत्र काम करने पर हमको साढ़े तीन से चार सौ मजदूरी प्राप्त हो रही है इस पर आडिट करने आई गगहा ब्लाक की आडिटर रंजना भारती ने कहा कि सरकार द्वारा तय मजदूरी मनरेगा मजदूरो को दी जा रही है। मनरेगा मजदूरो ने मजदूरी बढाने की मांग की।बैठक के बाद टीम ने पंचायत भवन,आवास,शौचालय आदि का स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा के अभिलेखो का निरीक्षण किया। टीम ने मनरेगा से कराये गये कार्यो को पुरी बारीकी से खंगाला। टीम ने पूर्ण अभिलेख व कराये गये कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट दिखी। इस दौरान ग्राम प्रधान सोनमती,ग्राम पंचायत अधिकारी योगेन्द्र सरोज, प्रभुनाथ, लालबहादुर, दीनानाथ, केशभान तिवारी, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Comments