डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष लाखन सिंह कटकड़ ने शेरपुर नवभारत स्कूल में वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह में प्रतिभाओ को किया सम्मानित
करौली जिला संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
06-03-22.भारतीय किसान यूनियन टिकैत अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश डागुर सोमली व जाट समाज चौबीसा के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सैकटरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को नवभारत स्कूल शेरपुर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के चित्रपटल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई पधारे हुए सभी अतिथि गणों का विहालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर स्वागत सत्कार किया गया व स्कूल के स्टाफ कर्मियों छात्र छात्रा अभिभावक के साथ साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे इस दौरान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ रहे व अध्यक्षता रिटायर्ड आईएएस रघुवीर सिंह डागुर द्वारा की गई विशिष्ठ अतिथि के रूप में शेरपुर सरपंच लाखन सिंह जाटव व सचिव ओमप्रकाश शर्मा डागुर हॉस्पिटल संचालक डॉ प्रेमराज डागुर, , डॉ धर्मेन्द्र डागुर ,वीर सिंह गड़ी, रामनिवास , गायत्री अग्रवाल, मुकेश जाट बृजेश फैलीपुरा, बिजेंद्र खरैटा,मनोज सरपंच, संतराम सरपंच किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष अमर सिंह नीमरोट महामंत्री भरतलाल डागुर जाट समाज चौबीसा के अध्यक्ष फतेहसिंह डागुर डां प्रेमराज डागुर पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डागुर एवं अनेक अतिथियो ने कार्यक्रम में शिरकत की सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन सुखवेंद्र सिंह द्वारा किया कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की इसके अलावा देश भक्ति गीत, स्वागत गीत , एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की अतिथियों ने सराहना की अंत में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को विधायक कटकड़ ने शील्ड देकर सम्मानित किया गया विधालय स्टाफ में निदेशक अजीत सिंह, लवकुश सोलंकी, कमलेश, रविंद्र सिंह, एवं समस्त स्टाफ कर्मि रहे उपस्थित नवभारत स्कूल के संचालक वीरेंद्र सिंह खिजूरी व निदेशक अजीत सिंह ने करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ का एक बड़ा फोटो फेम डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शेरपुर ग्राम में पधारने पर सप्रेम भेंट कर जोरदार तरीके से किया स्वागत सम्मान किया जिस पर विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने कहा कि शेरपुर ग्राम पंचायत के सभी गामीणो के लिए हमेशा मेरे घर के द्वार खुले हुए है किसी समस्या को लेकर अवगत करा सकते हैं और उसका तुरन्त समाधान करने का गामीणो को दिलाया भरोसा व यह स्नेह व प्यार बनाये रखने के लिए समस्त ग्राम वासियों का जताया आभार.
Comments