top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

शेर अफगन को कामयाब बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवै


वाजिदपुर(अयोध्या)।रुदौली विधानसभा क्षेत्र से आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रत्याशी शेर अफगन को कामयाब बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने भेलसर चौराहा पर एक विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कहा की सपा बसपा और कांग्रेस आपका वोट लेकर भी बीजेपी सत्ता में आने से नहीं रोक पाई। अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने का काम भागीदार परिवर्तन मोर्चा के असद लउद्दीन ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा करेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव और योगी को राम और श्याम की जोड़ी बताया।ओवैसी ने कहा कि सपा और बसपा कांग्रेस ने अब तक आपको योगी और मोदी का डर दिखाकर आपका वोट लेते चले आये हैं और यह पार्टियां इस चुनाव फिर योगी और मोदी का डर दिखाकर वोटो पर डाका डालने का काम कर रहे हैं ल।ओवैसी ने कहा की तीन तलाक पर जब अखलेश यादव से पूछा गया तो अखलेश यादव ने कहा की मैने एक्सप्रेसवे बनवाया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को आप लोगो ने वोट देकर कामयाब किया और वह लोग दस दस साल सत्ता में रहे लेकिन आप को उनकी सरकार में कुछ नही मिला। ओवैसी ने योगी और मोदी की सरकार हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी ने युवाओं को 70 हज़ार नौकरी देने का वादा किया था लेकिन इस सरकार ने 70 हज़ार युवाओं को तो नौकरी नहीं दी बल्कि मोदी और योगी की सरकार ने किसानों को रात भर जागकर छुट्टा जानवरों से अपने खेतों की रखवाली करने की नौकरी दे दी।अंत मे ओवैसी ने रूदौली विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा आने वाली 27 फरवरी को पतंग वाले खाने के सामने वाले खाने पर बटन दबाकर शेर अफगन को भारी वोटो से जिताकर लखनऊ की विधानसभा पहुंचाने का काम करें और अपनी कयादत को मजबूत करें। सभा कक सम्बोधित करने वालो में बाबू सिंह कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, प्रदेश महासचिव गुलाम साबिर ने सम्बोधित किया।उक्त अवसर प्रत्याशी शेर अफगन,जिला सचिव महताब आलम, कफील अहमद,जिला अध्यक्ष शहनवाज़ शमीम सिद्दीकी,फ़ैज़ आलम फ़ैज़ी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page