top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

शुभंकर वे ल्फेयर सोसयटी उत्तर प्रदेश एवं मद्य निषेध विभाग


मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर अयोध्या

शुभंकर वे ल्फेयर सोसयटी उत्तर प्रदेश एवं मद्य निषेध विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में अमर चन्द पटेल इंटर कालेज रानीमऊ रुदौली अयोध्या में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे निबंध प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सुमन, द्वितीय स्थान नेहा वर्मा,तृतीय स्थान अंकिता कुमारी, चतुर्थ स्थान सबीना खातून वा खेल कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान अनुराग यादव, द्वितीय स्थान दीपक कुमार,तृतीय स्थान अमित साहू ,चतुर्थ स्थान अमन वर्मा ने प्राप्त किया ।जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को शपथ दिलाते हुये कहा कि हम सब जीवन भर नशा से दूर रहेंगे। सोसयती के प्रबन्ध रमेश कुमार यादव ने नशा उन्मूलन पर जागरूकता व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा की नशा मुक्ति जागरूकता आज के समय मे हमारे समाज का प्रत्येक घर नशे की लत की घिरा हुआ है उससे मुक्ति के लिए हम सबको लड़ना होगा।कालेज के प्रधानाचार्य शिव शंकर दीक्षित ने कहा स्कूल और कालेज के बच्चो को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला कर पुनीत कार्य कर रही है। कोषाध्यक्ष उमाकान्त वर्मा सदस्य अनवर , राजनाथ वर्मा, मुकेश कुमार राम करन वर्मा रामदेव ,अशोक कुमार ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page