top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

शिवसेना ने सभी महापुरुषों को पानी व दूध निलाकर सफाई अभियान चलाकर शहीदों को याद किया




के पी पी एन संवाददाता नवीन शर्मा


बुलंदशहर में को शिवसेना बुलंदशहर द्वारा सभी महापुरुषों मूर्तियों को पानी और दूध से नवाकर वहां पर सफाई की गई और उनको याद किया गया देश के वीर शहीदों ने हमारे देश को आजाद करवाया और देश में भागीदारी निभाई ऐसे वीर महापुरुषों को हम नमन करते हैं उनको याद करते हैं आज इन्ही की बजह से हम खुलकर आजादी से है इसी उपलक्ष में शिवसेना बुलंदशहर ने सभी पार्को पर जाकर साफ सफाई की और दूध निलाहकर व माला डाल कर उनको याद किया सभी शिवसैनिक ने भारत माता की जय हो वंदे मातरम नारे लगाए और उनको नमन किया इस अवसर पर सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे महापुरुष हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे इन की प्रेरणा से हमें एक नई ऊर्जा मिलती है जीवन में हम यही चाहेंगे इन के सिद्धांतों पर चलकर अपने देश की सेवा करते रहें जय हिंद जय भारत इस अवसर पर सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष शिवसेना राजकुमार गिरी शिवसेना नेता सुधीर सैनी युवा जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता जिला अध्यक्ष भवानी सेना सरोज रानी जिला महासचिव भवानी सेना दीपक वर्मा नगर अध्यक्ष शिवसेना बुलंदशहर विशाल अरोड़ा नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सारांश कुमार जिला अध्यक्ष विद्यार्थी सेना मनीष हिंदू आईटी सेल जिला प्रमुख वैभव गर्ग जिला संगठन मंत्री देवीदास सोनू अंकित पंडित जिला उपाध्यक्ष सुमित सेन गोरक्षा प्रमुख नरेश राघव जिला सचिव शिवसेना सहित सैकड़ों शिवसैनिकों ने इस सेवा में योगदान दिया

2 views0 comments

Comments


bottom of page