केपीपीएन संवाददाता नईम शेख़, 9795630220
गुरसहायगंज(कन्नौज) गुरू कृपा इंटर कॉलेज में एक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई शिक्षक संगोष्ठी का उद्देश्य एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श करने के लिए किया गया
सोमवार को जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज में डॉक्टर आकाश अग्रवाल सदस्य विधान परिषद एमएलसी के नेतृत्व में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया डॉक्टर आकाश अग्रवाल ने कहा कि स्कूल कोरोना की वजह से आर्थिक कठिनाइयों में गुजर रहे हैं शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है शिक्षा पर होने वाला खर्च हमेशा सरकार की जिम्मेदारी होती है इसलिए हमारे शिक्षकों को तत्काल मानदेय बहाल किया जाए साथ ही साथ जो सुविधाएं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन, ड्रेस, पुस्तक, जूते, की सुविधा मिलती है वही सुविधाएं हमारे वित्तविहीन स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मिले इसके साथ साथ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की स्कॉलरशिप बंद कर रखी है। क्योंकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है जबकि कक्षा वित्तविहीन स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को कक्षा 1 से 8 तक निशुल्क शिक्षा का अधिकार नहीं मिल रहा है इसलिए या तो सभी बच्चों की फीस सरकार द्वारा विद्यालय को दी जाए बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाए कन्नौज के विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक ने अपने विचार विमर्श किए उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों के हित के लिए तो कार्य करती है लेकिन प्रदेश के शिक्षकों के हित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। शिक्षक विधायक डॉ आकाश अग्रवाल द्वारा विधान परिषद में हमेशा विद्यालय के शिक्षकों को आर्थिक सहयोग प्रदान देने की बात की गई है। वितवीहीन स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क भोजन जूते दिए जाएं । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह, डॉ राकेश कटियार,सर्वेश पाल, आशीष, जितेंद्र यादव, निवास चंद्र राजपूत, महेश चंद्र, अनुज राजपूत, फिरोज आलम, साहिल खान, वीरेंद्र राजपूत, राकेश यादव, दीपेंद्र सिंह, आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Comments