बंधक बनाकर की बदसलूकी शरीर पर कई जगह चोट के निशान
केपीपीएन कार्यालय
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर पत्रकार की खबरों के प्रकाशन से नाराज़ युवक ने अवैध हास्पिटल संचालन की बात बताकर जिससे मासूम जनता की जान से खिलवाड़ हो रहे इस अवैध कार्य को रोका जा सके बुलाया और 1 घंटे से भी अधिक समय तक बंधक बनाकर की मारपीट छीने
5000 रूपए
दर्सल पूरा मामला कन्नौज जनपद की गुरसहायगंज थाने के अंतर्गत स्थित सहयोग लखनऊ हास्पिटल का है। पीड़ित आज सुबह करीब 9 बजे मरीजों की शिकायत पर प्रार्थी सहयोग लखनऊ हास्पिटल समधन में न्यूज कवर करने गया था तभी जाहिद खाँ डाक्टर पुत्र कल्लू ने गाली गलौज कर मुझे केबिन में बंद करके मारा पीटा तथा मेरे पास से 5,000/- रुपया जबर्दस्ती छीनकर केविन में एक घंटा तक प्रार्थो को केविन में जबर्दस्ती बन्द रखा। राजू पुत्र मुन्ने आदि लोगों ने मुझे बचाया पीड़ित पत्रकार की माने तो सद्दाम ने इस अस्पताल में लैब का संचालन गैर कानूनी रूप से व जिन डाक्टरों के कागजों पर हास्पिटल चल रहा है। वह डाक्टर यहाँ कभी नही आते है। और एके बी. यू. एम. एस डाक्टर अस्पताल में बैठकर अवैध रूप से आपरेशन कर जनता से अवैध वसूली की जानकारी जानकारी देते हुए इसका सत्यापन करने हेतु बुलाया था। इस घटना में सद्दाम पुत्र तौफीक निवासी समधन ने षडयन्त्र रच कर पीड़ित पत्रकार को अस्पताल में बुला कर हमला कराया जिससे पीडित के शरीर पर गंभीर चोटे आयी है। वहीं पीड़ित द्वारा घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी गई है। तथा वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है परंतु ऐसे में यह सवाल बड़ा निकलकर सामने आ रहा है कि कन्नौज के गुरसहायगंज में क्या इसी प्रकार अवैध प्रकार से संचालित अवैध हास्पिटलो का मकड़जाल फैला रहेगा और यह डाक्टर बिना आपरेशन की डिग्री के चंद सिक्कों की चकाचौंध में इसी प्रकार इन मासूम व निर्दोश जनता की जान लेते रहेंगे। साथ ही निष्पक्ष पत्रकारों के निष्पक्ष खबरों के प्रकाशन में बाधा डालने व उनका अपहरण कर उनसे रंगदारी मांगने या उन्हें जान से मारने का सिलसिला यू ही चलता रहेगा। या फिर मौजूदा सरकार पत्रकारों को इंसाफ दिलाने में व इन प्रकार के अवैध हास्पिटलो पर प्रतिबंध लगाने का काय करेगी।
Comments