top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

शराब के ठेके को लूटने का प्रयास





के पी पी एन संवाददाता अल्लाह रख्खा



औंछा मैनपुरी कल दिनांक 27/03/2022 करीब रात के आठ के करीब तीन अज्ञात बदमास गाड़ी पल्सर से में असला के साथ आए और शराब के ठेके को लूटने का प्रयास किया शराब के ठेकेदार ने हंगामा मचा दिया तो मौके पर प्रवीन कुमार दुकानदार को एक बदमाश ने तमंचा लेकर धमकाने लगा मारने के और आसमानी फायर किया में बाल बाल बड़ी मुश्किल से बचा गांव वाले लोगो को देखकर फरार हो गए मौके पर पुलिस पहुंच गई जांच करी और बदमाशो की तलाश जारी है

16 views0 comments

Comments


bottom of page