वाराणसी- आराजी लाइन स्थित ग्राम-डन्गहरिया मे शारदा नाहर माइनर पर बिछाई जा रहे ईट की चकरोड में भारी अनियमितता देखी जा रही है। इस चकरोड में घटिया किस्म के ईट का उपयोग किया जा रहा है। मुझे यह नहीं समझ आता जब शारदा नहर माइनर पर भीखीपुर से कछवा रोड तक 9 किलोमीटर पक्की सड़क बनाने का आदेश पारित हो चुका है फिर उस नहर पर ईट की चकरोड बिछाने का क्या औचित्य है। आज चकरोड बीच रही है भविष्य में जब यह भीखीपुर से कछवा रोड पक्की सड़क बनने लगेगी तो यह घटिया किस्म की ईट से बनाया गया खड़ंजा नीचे दब जाएगा। कहीं यह किसी बड़े साजिश का एक हिस्सा तो नहीं। जो खड़ंजा बिछाई जा रही है इसकी लंबाई लगभग 500 मीटर है एक मजदूर ने बताया ब्लाक प्रमुख के आदेश पर ग्राम प्रधान की देखरेख में यह खड़ंजा बनाया जा रहा है। मजदूर से ठेकेदार के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि काम शुरू होने के बाद ठेकेदार मौके पर नहीं आए हैं। यह सारा कार्य डंगहरिया गांव के ग्राम प्रधान देख रहे हैं। मौके पर कोई सुपरवाइजर भी नहीं मिला। जब सरकार ने पक्की सड़क बनाने का आदेश पारित कर दिया, फिर उस नहर पर खड़ंजा बिछाने का क्या मतलब है। कहीं यह किसी बड़े घोटाले की तरफ इशारा तो नहीं करता। रिपोर्ट-विनोद कुमार मिश्रा
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments