उपअधिकारी व क्षेत्राधिकारी करते रहे पोलिग॔ बूथों का दौरा
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ में स्नातक चुनाव को लेकर मंगलवार की सुवह लगभग आठ बजे से शाम पांच बजे तक पोलिग॔ स्थल पर मतदान होता रहा। वही पार्टी के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों को जितने व वोटों को रिझाने को लेकर प्रयास जारी रक्खा। गोला उपजिलाअधिकारी अखिलेश यादव ने पत्रकारों को बताया कि तहशील गोला मे भीरा, मैलानी,व गोला मे लखीमपुर रोड स्थित नगर पालिका परिषद मे चुनाव के लिये सुवह से लेकर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षा कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ मतदान स्थल पर डटे रहे।
वही उपजिलाअधिकारी ने बताया की गोला तहशील के अन्तर्गत कुल मतदाता 6215,मे से 2422 लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया । वही गोला क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि गोला अति संवेदनशील जगह होने के चलते हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार को मतदान स्थल नगर पालिका परिषद मे हो रहे मतदान की कमान सौपी गई। वही गोला कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने मोर्चा सम्हालते हुये पोलिग॔ बूथों का दौरा करते रहे। पांच बजकर दस मिनट तक चले मतदान के पश्चात गोला उप जिलाअधिकारी अखिलेश यादव व क्षेत्राधिकारी ने मतपेटियो को अपने सभी पोलिग॔ एजेन्ट के समक्ष सीजन करा कर भारी पुलिस प्रसासन के साथ जिला मुख्यालय रबारा किया।
Comments