बाराबंकी: 29 नवम्बर शिक्षकों का सबसे ज्यादा सम्मान सपा ने किया है, सपा ने सरकार में रहते विद्यालयों व शिक्षकों पर विशेष ध्यान दिया है।
उक्त विचार आज प्रचार के अंतिम दिन शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मत की अपील करते हुए सर्वोदय विद्यालय न्योछना भनौली में उपस्थित अध्यापकों के समक्ष सपा जिला उपाध्यक्ष मो सबाह ने व्यक्त किए
श्री मो सबाह ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता के साथ-साथ शिक्षक वर्ग भी नाराज है, नौजवान वर्ग जो नौकरी पेशा था वह नौकरी से बेदखल किया जा रहा है, बीपीएड, शिक्षामित्र, शिक्षा अनुदेशक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
सपा नेता राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव शिक्षकों के हितों की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी हुमांयू नईम खा ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार द्वारा स्नातक व शिक्षक चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के लोग भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में सुबह-शाम वोट मांग रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर रोक लगाने की भी मांग करते हुए सपा स्नातक प्रत्याशी राम सिंह राणा एव शिक्षक प्रत्याशी उमाशंकर चौधरी के पक्ष में मत की अपील की।
इस अवसर पर स्वाति सिंह, मोल्हे रावत, रामशंकर यादव, ज्ञान सिंह, अशोक वर्मा, मोहित सिंह, कृपाशंकर, भगवती प्रसाद शास्त्री, शिव कुमार रावत, विनय सिंह, चंद्रप्रकाश धीमान, कुलवंत सिंह आदि प्रमुख थे।
Comments