top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

शिक्षक योगाभ्यास प्रतियोगिता में महिला वर्ग शमा यादव ने पाया प्रथम स्थान


संवाददाता जतन सिंह

चरखारी(महोबा)जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार मे आयोजित योगाभ्यास प्रतियोगिता में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग

प्रतियोगिता के उद्घाटन में प्राचार्य संतोष कुमार सक्सेना ने कहा कि योग से बिमारियों से निजात मिलती है निरोग के लिए प्रति दिन योगाभ्यास करना चाहिए।


डायट में आयोजित योगाभ्यास प्रतियोगिता में पुरूष शाखा पुरुष वर्ग में देवेश खरे व महिला वर्ग शिक्षका में शमा यादव को निर्णायक मंड़ल ने चुना।

निर्णायक मंड़ल पंतजलि के जिला योग प्रभारी गनेश दीक्षित,डायट प्रवक्ता आशुतोष कुमार व दिव्या श्रीवास्तव,रही।


प्रतियोगिता में प्रियंका खरे,पूनम द्विवेदी,प्रतिज्ञा त्रिवेदी,शिक्षक वर्ग से मानगिरि गोस्वामी,महेश गुप्ता,यादवेद्र कुमार,मोहनलाल,अनिल कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षक आदित्यमणि शर्मा,डायट प्रधक्ता में रणधीर दत्त,अमित कुमार, राजू सरोज,कृष्ण गोपाल अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page