top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

शिक्षा चौपाल का किया आयोजन


केपीपीएन संवाददाता


लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश प्रेरक प्रदेश के अंतर्गत, मिशन प्रेरणा को सफल बनाने में, समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से, मोहल्ला बसहिया टोला योगेश कुमार सिंह के आवास पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें शायर,शिक्षक, साहित्यकार और समाजसेवी उपस्थित हुए। चौपाल की अध्यक्षता संतोष कश्यप हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष ने की, संचालन शायर जुबेर वारिश ने किया। इस अवसर पर एक कार्यदल का गठन किया गया, जो खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करेगा । इस अवसर पर मिशन प्रेरणा से संबंधित प्रचार सामग्री का प्रदर्शन भी किया गया। शिक्षक चौपाल का शुभारंभ करते हुए के आर पी अनवर अली ने कहा कि, कोई भी मिशन तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक समाज के प्रत्येक वर्ग का भरपूर सहयोग नहीं मिलेगा, मिशन प्रेरणा को सफल बनाने और लहरपुर ब्लाक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए विभिन्न साहित्य और समाज सेवी संस्थाओं से सहयोग अपेक्षित है,जन जागरूकता हेतु विभाग द्वारा जारी की गई प्रचार सामग्री से समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जाय । के आर पी योगेश कुमार सिंह ने, मिशन प्रेरणा के लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, कोविड-19 महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में मिशन प्रेरणा मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष कुमार कश्यप ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है क्योंकि बेहतर शिक्षा से बेहतर नागरिक और अच्छे नागरिकों से अच्छे समाज का निर्माण होता है, इसलिए मिशन प्रेरणा को सफल बनाने में शिक्षक,अभिभावक, साहित्यकार,समाजसेवी सभी लोग आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए । इस अवसर पर शायर डॉक्टर अफजल लहरपुरी, लहरपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जेड आर रहमानी , शिक्षक रामचंद्र वर्मा ,जितेंद्र कुमार सिंह ,उमेश मेहरोत्रा, डॉक्टर राशिद अली, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद , सेवक राम, प्रमोद कुमार वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी ,जैनुल हसन , प्रदीप वर्मा आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। चौपाल में मिशन प्रेरणा की सभी गतिविधियों को सफल बनाने के लिए एक कार्यदल का भी गठन किया गया जो खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश में मिशन प्रेरणा का सफल बनाने में सहयोग करेगा।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page