top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

विश्व जल दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


विश्व जल दिवस को जन आंदोलन के रूप में चलाना होगा : डॉ रेखा तिवारी

◆ जल संरक्षण में पौधे का महत्व दर्शाने हेतु अतिथियों को भेंट किये गए पौधे।विश्व जल दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में "भूजल : अदृश्य को दृश्यमान बनाना" विषय पर मंगलवार को बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के भंते चंद्र मणि सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए महाविद्यालय के भूगोल विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 रेखा तिवारी ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर जल का संकट है इसलिए विश्व जल दिवस को जन आंदोलन के रूप में चलाना होगा और इसके दोहन को रोकते हुए भूमिगत जल को बढ़ाना होगा। अपने क्षेत्र में हम सबको सहजता से जल उपलब्ध है तो हम इसकी कद्र नही समझ पा रहे लेकिन अपने ही देश और प्रदेश में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां टैंकों से जल पहुँचता है और लंबी लंबी कतारें लगती हैं। डॉ0 रेखा ने कहा कि मैदानी इलाकों में पौधरोपण करके, खेतों में मेड़ बंदी करके, आवश्यकतानुसार जल का प्रयोग करके तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में डैम बनाकर जल संचयन किया जा सकता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता महाविद्याल के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ0 अनुज कुमार ने कहा कि पृथ्वी पर तीन चौथाई जल है लेकिन उसमें से 97 प्रतिशत खारा, 2 प्रतिशत ग्लेशियर व बर्फ और मात्र 1 प्रतिशत ही उपयोग वाला है। इस 1 प्रतिशत में भी पीने वाला जल मात्र 0.2 प्रतिशत ही है और दिन प्रतिदिन खर्च हो रहा। अतः हमें सचेत होना होगा और जल संचयन और संरक्षण करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 दयाशंकर तिवारी ने कहा कि जल के प्राकृतिक श्रोत जैसे कुएं, तालाब सब अतिक्रमण व गंदगी से ग्रस्त हैं। जो सुरक्षित बचे हैं वो सूख रहे। अतः हमें इन्हें संरक्षित करना होगा। आपने नालों में बहने वाले पानी के लिए सोख्तों के निर्माण की बात कही।

कार्यक्रम में डॉ0 पारस नाथ ने बीज वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गौरव तिवारी, अतिथियों का स्वागत नयी दिशा अध्यक्ष डॉ0 सीमा त्रिपाठी व आभार मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ0 निगम मौर्य ने ज्ञापित किया। जल संरक्षण में पौधे के महत्व को प्रदर्शित करते हुये अतिथियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किये गए।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल, डॉ0 रामभूषण मिश्र, डॉ0 कुमुद त्रिपाठी, डॉ0 रीना मालवीय, डॉ0 सत्य प्रकाश, डॉ0 वीना कुमारी, डॉ0 इन्द्रजीत मिश्र, पत्रकार राजेन्द्र शर्मा, पत्रकार आलोक तिवारी, नेबुलाल, संजय, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page