top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

विमला तिवारी की पुण्यतिथि मनाई गई पिपरा तिवारी ग्राम सभा मे




केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर। जिले के पिपरा तिवारी ग्राम सभा में स्वर्गिया विमला तिवारी पत्नी योगेन्द्र तिवारी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मानस पाठ, भजन कीर्तन और सम्मान वितरण किया गया पुण्यतिथि समारोह में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, राजेश्वर सिंह, सिद्धनाथ मंदिर सिधूआ बाबा के महंत योगेश्वर नाथ, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, पडरौना नगरपालिका के अध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रतिनिधि भ्राता मनीष जायसवाल बुलबुल, कसया विधायक प्रतिनिधि सुमित त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरेंद्र प्रताप यादव, कुशीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैफुल अली मजनू पत्रकार मिंटू लारी, मंतोष जायसवाल, भाजयुमो नेता राकेश गिरी शम्स तबरेज, कुशीनगर ब्यूरो चीफ उज़ैर अंसारी के एलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन हंगामा टाइम न्यूज़ के उजैर अंसारी ने किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहां की ऐसे अनूठे कार्यक्रम समाज के लिए शिक्षाप्रद होते हैं पूर्वजों को याद करना बहुत बड़ी पूजा है।

अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि माता पिता की सेवा और पूजा से बढ़कर दुनिया में कोई और पूजा नहीं।

उन्होंने कहा कि बहुत कम संतान और परिजन होते हैं जो व्यक्ति के मरणोपरांत पुण्यतिथि जैसे आयोजन कर पूर्वजों को याद करते हैं आज स्वर्गीय विमला तिवारी जी के पति पुत्र देवर और सभी परिजनों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पुण्यतिथि जैसे आयोजन कर लोगों को इकट्ठा किया और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा की।

मनीष जायसवाल बुलबुल ने कहा कि अभागा होते हैं वह संतान जो मां-बाप का तिरस्कार करते हैं, माता-पिता से बढ़कर दुनिया में कोई अनमोल रत्न नहीं, स्वर्गीय विमला तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए जायसवाल ने आयोजक परिजनों को धन्यवाद देते हुए हौसला अफजाई किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता पुरेंद्र प्रताप यादव ने स्वर्गीय बिमला त्रिपाठी के परिजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कर समाज में एक अच्छा संदेश दिया है आप लोगों ने। श्रद्धांजलि सभा को किफुल अली मजनू, मो0 एहतशाम जाफर मिंटू लारी, सुमित त्रिपाठी, शम्स तबरेज बिट्टू, उजैर अंसारी, मंतोष जायसवाल, आदि ने भी संबोधित किया और सिद्ध स्थान के महंत योगेश्वर नाथ जी ने श्रद्धांजलि देते हुए आयोजकों को आशीर्वाद दिया।श्रद्धांजलि सभा में संजय शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, कृष्ण यादव, सुरेंद्र नाथ तिवारी राजाराम पांडे, राजेन्द्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक शिव शंकर तिवारी, योगेन्द्र तिवारी और मनोज तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

1 view0 comments

Kommentare


bottom of page