top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने मतदाताओं को माला पहनाकर किया स्वागत प्रसाद वितरण शुभारंभ कर शुरू किय


विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने मतदाताओं को माला पहनाकर किया स्वागत

प्रसाद वितरण शुभारंभ कर शुरू किया विशाल भंडारा

मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर अयोध्या

विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने आज हनुमान मंदिर कूढ़ा सादात मे विशेष रुप से पूजा अर्चना की एवं आयोजित विशाल भंडारा का शुभारंभ प्रसाद वितरण कर किया और कूढ़ा सादात सहित अन्य मौजूद मतदाताओं को माला पहनाकर धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया समारोह को संबोधित करते हुए कूढ़ा सादात मे हो रहे जलभराव की समस्या का निराकरण लगभग 6 माह अर्थात वर्षा से पूर्व कराने की मंच से घोषणा की विधानसभा क्षेत्र रुदौली के सभी मतदाताओं को भाजपा को वोट देने और रुदौली विधानसभा क्षेत्र की सेवा करने का अवसर देने के लिए बधाई धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राम राज सम्पादक लोकतंत्र की पवन हिन्दी मासिक पत्रिका कूढ़ा सादात रुदौली अयोध्या ने की।

रामराज सम्पादक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे । वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान ग्राम प्रधान कूढ़ा सादात मुन्ने को विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया कूढ़ा सादात के मतदाताओं को माला पहनाकर वोट देने जीत का आशीर्वाद देने एवं रिकॉर्ड मतों से विजय श्री दिलाने और रुदौली में हैट्रिक लगाने एवं पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनादेश देने रुदौली से पुनः सेवा का अवसर देने के लिए धन्यवाद आभार बधाई ज्ञापित किया समारोह में मुख्य रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन, ग्राम प्रधान टाण्डा खुलासा अनिल कुमार लोधी, रामराज लोधी ,राम नेवल लोधी, सोहराब खां नज्जम, कल्लू मनीष रामबरन ,रघुनंदन चौरसिया आदि ने मतदाताओं को धन्यवाद आभार बधाई ज्ञापित किया।

12 views0 comments

Comments


bottom of page