बहराइच यूपी
संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता
विज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आई मुस्कान*
सोशल प्लेटफॉर्म से दूर रहे छात्र छात्राएं:एसडीएम महेश कुमार कैथल
कैसरगंज (बहराइच)
ज्ञान शक्ति विज्ञान ग्रुप (विपनेट) के तत्वावधान में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम शनिवार को सानिया इंटर कॉलेज वजीरगंज में विपनेट संस्था द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने विजयी बच्चों को प्रशस्ति पत्र मेडल व शील्ड देकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया पुरस्कार पाकर प्रतिभागी छात्र छात्राओं के चेहरे पर काफी मुस्कान नजर आई मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं का विकास होता है और विज्ञान हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है छात्र-छात्राएं जब तक सफल ना हो फेसबुक व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म से दूर रहें मोबाइल को केवल अपने अध्ययन के कार्य में प्रयोग करें सभी छात्र छात्राएं पहले अपना लक्ष्य तय करें जिस क्षेत्र में उनको रूचि हो उसी के अनुसार इमानदारी वह लगन से परिश्रम करें एसडीएम ने अपने जीवन के बारे में उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र दिए। विशिष्ट अतिथि मन्नान खान प्रधानाचार्य सानिया इंटर कॉलेज ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को भविष्य उज्जवल करने के लिए पहले अपना गोल फिक्स करना चाहिए उसके बाद पूरी लगन परिश्रम से उसको हासिल करने की प्रतिज्ञा लें। आपके अपने भविष्य का यह बहुत ही अनमोल समय है इसको सही दिशा में ले जाने का प्रयास करें जिला समन्वयक वेद प्रकाश पाठक ने विपिनेट क्लब के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया
संचालक जिला सह समन्वयक फैजान अहमद ने किया वेद प्रकाश पाठक व फैजान अहमद ने अतिथियों का अंगवस्त्र व डायरी भेंट कर सम्मानित किया । उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने क्लब के सदस्य इसरारुलहक, तौहीद अहमद को प्रशस्ति पत्र मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर सीनियर वर्ग से राहुल कुमार गुप्ता, राज सिंह ,रुकैयाबेगम ,मो शारीफ,अनीसुननिशा,तरन्नुम बनो, सुधांशु कौशल, तौफीक अहमद मोहम्मद सलमान, अरुण कुमार गुप्ता जूनियर वर्ग से नोमान हाशमी ,महबूब आलम ,जिया फरमान आदि दर्जनों छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर फारुख खान, मोहम्मद दाऊद, प्रदीप भास्कर,अनमता सिद्दीकी,आदि लोग मौजूद रहें।
コメント