वाजिदपुर काली जी मंदिर में चोरी
वाजिदपुर अयोध्या
थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गाँव में गाँव के बाहर एक काली माता का मंदिर स्थित हैं।इस मंदिर के काया कल्प के लिए ग्रामीणों व अन्य के सहयोग से चंदा एकत्रित किया गया था।मन्दिर का कायाकल्प कराने का जिम्मा उसी गाँव निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम प्रसाद को सौपा गया था उसने 25 हजार रुपये चंदे के मंदिर के अंदर ही रख दिया था।जो रविवार की सुबह जब मन्दिर के पास गया तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और अंदर रखा हुआ समान इधर उधर विखरा पड़ा था जब रुपये देखे तो वह भी गायब थे।घटना की सूचना ओम प्रकाश ने पटरंगा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस बावत हल्का दरोगा हरिवंश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में हैं जांच शुरू कर दी गई है।
コメント