top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

वरिष्ठ बेजीपी नेत्री मंजू मिश्रा को मिला प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार

समाज की महिलाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों को बताना अहम उद्देश्य...... मंजू मिश्रा


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्या हत्या बंद करो के साथ महिलाओं को अन्य नीति को जानने की आवश्यकता... बीजेपी नेत्री मंजू मिश्रा


केपीपीएन कार्यालय,


लखनऊ, समाज में तेजी व नई उर्जा के साथ महिलाओं के लिए निस्वार्थ कार्य कर रही रजनी महिला फाऊंडेशन में बीजेपी की दिग्गज नेत्री मंजू मिश्रा (निवासिनी 244/क रकाबगंज सब्जी मंडी याहियागंज लखनऊ) के शामिल हो जाने से प्रदेश की महिलाओं में एक नई उमंग की लहर सी दौड़ गई है। दरअसल आज लखनऊ के बहुचर्चित फाउंडेशन रजनी महिला फाउंडेशन के द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में बीजेपी की उस नेत्री का नाम सुमार हो गया है।

जो बीते करीबन 3 दशकों से बीजेपी के नीतियों से प्रभावित होकर आजीवन बीजेपी प्रार्टी के साथ जुड़ी रहने का प्रण लेकर महिलाओं व समाज हित में कार्य करती नजर आ रही है। इस सदस्यता अभियान के अवसर पर रजनी महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हमारा रजनी महिला फाउंडेशन सर्वप्रथम मंजू मिश्रा जी को बधाई देता है। साथ ही यह उम्मीद करता है कि जिस प्रकार वह निरंतर 25 वर्षों से बीजेपी प्रार्टी के साथ की जुड़कर समाज सेवा कर रही है उसी प्रकार हमारे फाउंडेशन के कार्यों में सहयोग कर समाज हित में तेजी से कार्य कर संगठन को आसमान जितनी बुलंदियों तक ले जाइएगी। इस मौके पर बेजीपी की वरिष्ठ नेत्री मंजू मिश्रा ने बताया कि समाज में महिलाओं को उनके अधिकारों की पूर्ण जानकारी ना होने के कारण ही आज समाज में महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार व दहेज प्रथा जैसे निंदनीय मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन महिलाओं को इन अत्याचारो को बेबस व लाचार होकर सहना पड़ रहा है।

जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार महिलाओं की सुरक्षा व उनके सम्मान में कार्य कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर सरकार से प्रदान होने वाली सुविधाओं व अधिकारों की सही जानकारी के अभाव में आए दिन इस प्रकार की निंदनीय घटनाएं सामने आती हैं। दरअसल समाज में कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों व गैरजिम्मेदारो के सही ढग से कार्य ना करने के कारण सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकार व सम्मान की नीति भूतल में समाती जा रही है। परंतु अबतक जिस प्रकार से मैंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जुड़कर कर जनहित में कार्य किया है। उसी प्रकार प्रार्टी के साथ ही साथ रजनी महिला फाऊंडेशन महिला संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार संभाल कर महिलाओं के हक तथा सम्मान में कार्य करूंगी। तथा महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्या हत्या महापाप के अभियान के साथ उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं व अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए उनके हक में पूर्व की ही भांति खड़ी नजर आऊगी।

20 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page