सिडनी में पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया के सभी फैंस को पलटवार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। आज खेले गए दूसरे मैच में भी टीम इंडिया बुरी तरह हारी और साथ ही उसने सीरीज भी गंवा दी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम 338 रन ही बना सकी और 51 रनों से मैच हार गई।टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह खराब गेंदबाजी ही है। पहले वनडे में 374 रन लुटाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे मैच में और खराब गेंदबाजी की। इस बार उन्होंने 389 रन लुटा दिये। बुमराह, शमी, युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों की आईपीएल 2020 में तूती बोल रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया आते ही इन खिलाड़ियों की हवा उड़ गई। सभी गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ खराब रही, नतीजा भारत ने मैच गंवा दिया।एक ओर जहां भारत की गेंदबाजी औसत रही, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में धार दिखाई दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पाटा पिच पर भी हेजलवुड, कमिंस और जंपा ने कई डॉट गेंदें फेंकी जिससे टीम इंडिया पर दबाव बढ़ा। कमिंस ने 3 विकेट हासिल किये और हेजलवुड-जंपा को 2-2 विकेट मिले।
Comments