top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

वनडे में टीम इंडिया को 51 रनों से झेलनी पड़ी हार



सिडनी में पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया के सभी फैंस को पलटवार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। आज खेले गए दूसरे मैच में भी टीम इंडिया बुरी तरह हारी और साथ ही उसने सीरीज भी गंवा दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम 338 रन ही बना सकी और 51 रनों से मैच हार गई।टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह खराब गेंदबाजी ही है। पहले वनडे में 374 रन लुटाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे मैच में और खराब गेंदबाजी की। इस बार उन्होंने 389 रन लुटा दिये। बुमराह, शमी, युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों की आईपीएल 2020 में तूती बोल रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया आते ही इन खिलाड़ियों की हवा उड़ गई। सभी गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ खराब रही, नतीजा भारत ने मैच गंवा दिया।एक ओर जहां भारत की गेंदबाजी औसत रही, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में धार दिखाई दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पाटा पिच पर भी हेजलवुड, कमिंस और जंपा ने कई डॉट गेंदें फेंकी जिससे टीम इंडिया पर दबाव बढ़ा। कमिंस ने 3 विकेट हासिल किये और हेजलवुड-जंपा को 2-2 विकेट मिले।

6 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page