संवाददाता अतुल त्यागी
बहादुरगढ़ थाना में मुक़दमा दर्ज
गढ़मुक्तेश्वर------- हापुड जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में चोरी छिपे बगैर परमिशन के चल रहे पेड कटान की सूचना पर दौड़ी बहादुरगढ़ पुलिस,
जानकारी अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित आम के पेड कटान की सूचना पर महेन्द्रा पिक गाडी आम के कटान लकड़ी से भरी हुई कब्जे में ली।
जहां वन रक्षक भूपेंद्र सिंह कि तहरीर पर बहादुरगढ़ थाना में खेत मालिक नितिन पुत्र मंगल सिंह जखैडा रहमतपुर, जमील पुत्र अब्दुल्ला ठेकेदार रतुपुरा सिंभावली हापुड, गाडी चालक नवीन निवासी डिबाई, पर 4/10 , 3,5/28 अधिनियम में केस दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है
गढ़मुक्तेश्वर रैंजर मोहन विष्ट ने बताया कि बगैर परमीशन चोरी छिपे पेड काटने की जानकारी मिली थी जिस पर गाडी आम की लकड़ी से भरी कब्जे में लेकर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Comments