top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

वन विभाग के साथ खेला खुला खेल - आम के ठेकेदार ने आंख मिचौली का खेल- पड़ा भारी

संवाददाता अतुल त्यागी




जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के आलमनगर का मामला।

आम के पेड़ों के ठेकेदार हो तो तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र जैसे, नहीं तो ठेकेदारी नहीं कह लाई जा सकती, खेला गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग के साथ आम के ठेकेदार ने एक बड़ा खेल, आम की कटान परमिशन की आड़ में खेला गया आंख में चोली का बड़ा खेल, नहीं है इस ठेकेदार के लिए कोई नियम या कानून, दिखाने के लिए परमिशन चंद पेड़ों की मगर पेश काट डाले परमिशन से भी अधिक। ठेकेदार के लिए सरकार के अभियान कोई मायने नहीं रखते, जनपद हापुड़़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव आलमनगर ने ठेकेदार परवेज ने दिखाने के लिए रखी परमिशन लगभग 45 पेड़ों से ऊपर, काट डाले साइड से परमिशन से अधिक आम के पेड़, क्या सभी पेड़ फल देने योग्य नहीं थे, या ठेकेदार ने बांध डाली वन विभाग की आंखों पर ही पट्टी तब जाकर खेला गया परमिशन की आड़ में इतना बड़ा खेल, बताया गया है कि ठेकेदार परवेज ने किया परमिशन की आड़ में बड़ा हल्ला बोल आम के पेड़ों के साथ, चलाई गई खुले आम आम के पेड़ों पर आरी और कुल्हाड़ी परमिशन की आड़ में, नहीं पड़ी भनक वन विभाग को मामले की, चलती रहा किया आम के पेड़ काटने वाले परवेज ठेकेदार ने अनोखा कर्तव्य, जब इस विषय पर गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग से वार्ता की गई तब आया हरकत में, वन विभाग ने बताया कि अवैध तरीके से काटे गय आम की लकड़ी को कब्जे मे लेकर किसान व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही बरामद लकड़ी पर जुर्माना किया गया है

4 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page