केपीपीएन संवाददाता संभल/बहजोई । आज दिनांक 01/03/20221को जिलाधिकारी महोदय जनपद संभल के द्वारा 1मार्च 2021से 31मार्च 2021तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियन्त्रण तथा दस्तक अभियान का शुभारंभ कलैक्ट्रेट परिसर बहजोई जनपद संभल से हरी झंडी दिखाकर किया गया ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम जी लाल , जिला मलेरिया अधिकारी श्री विनोद कुमार शर्मा, डी पी एम रंजीव रठौर ,डी सी पी एम अरवावमेहदी ,एस एम ओ डब्लयू एच ओ डाॅक्टर दानिश सुहेल
, ए आर ओ महेश गौतम, सहायक मलेरिया अधिकारी नजजार अहमद, मलेरिया निरीक्षक ॠषि कुमार ,निदा डी एम सी आदि उपस्थित रहे।
Comments