वाराणसी। कोविद-19 के दौरान टूरिज्म इंडस्ट्री व्यवसाय में केंद्र सरकार द्वारा कोई भी राहत नहीं प्रदान की गई। आज प्रदेश के श्रम रोजगार एवं समन्वय मन्त्री शहर के प्रतिष्ठित होटल आमाया में वाराणसी होटेलियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक वार्ता की। मीटिंग में एसोसिएशन के अध्यक्ष लल्ला राम मौर्य, उपाध्यक्ष गौरव जायसवाल, महासचिव विजय प्रकाश, एक्सिक्यूटिव कमिटी के मेंबर एहसान रउफ़ खान 'मुन्ना' के साथ अन्य सभी पदाधिकारी गणों ने मीटिंग में सहभागिता की। सभी होटल व्यवसाइयों ने टूरिस्म ट्रेड से जुडी अनेक समस्याओं को मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समक्ष रखा। मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष लल्ला राम मौर्य ने कहा की टूरिज्म इंडस्ट्री को सरकार द्वारा उद्योग का दर्जा दे दिया गया है, लेकिन इसकी नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हो पायी है, जिससे टूरिज्म वयवसाय को उद्योग से सम्बंधित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त श्री मौर्या ने कहा कि कोविद-19 के दौरान केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी रहत न पहुंचाए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त की। इसके अतिरिक्त लल्ला राम मौर्य ने मंत्री जी को वाराणसी उद्योग से संबंधित सभी समस्याओं पर एक पत्रक प्रदान किया।
इसके उपरांत स्वामी प्रसाद मौर्या ने बैठक को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने वाराणसी होटेलियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीयों एवं सभा में उपस्थित जन समुदाय का स्वागत किया। स्वामी प्रसद मौर्य ने टूरिज्म इंडस्ट्री से सम्बंधित सभी समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना तथा उन्हें आश्वासन दिया कि टूरिज्म ट्रेड से सम्बंधित सभी समस्या पर मैं खुद भी विचार करूँगा तथा मैं टूरिज्म ट्रेड की समस्याओं को लेकर मैं मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करूँगा, जिससे टूरिज्म व्यवसाय का सुधार हो सके स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस बात को स्वीकार किया की टूरिज्म व्यवसाय को किन्हीं कारणो वस् कोई पैकेज नहीं दिया जा सका, फिर भी उन्होंने पूरा विस्वास दिलाया की टूरिज्म ट्रेड को राहत पहुंचाने के लिए मैं प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री से अवश्य वार्ता करूँगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते टूरिज़्म के क्षेत्र में तमाम दिक्कतें आई है। टूरिज़्म से जुड़े बहुत से चीज है उन सब पर प्रभाव पड़ा है, जिसमें होटल भी आता है। हम प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश प्रधानमंत्री से टूरिज़्म को चलाने पर चर्चा करेंगे चलता है। उन्होंने कहा कि आज हमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम आप होटल मालिकों की सभी समस्याओं को बात करेंगे। क्योंकि आप प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के है। और आप ने तो प्रधानमंत्री बनाया है। कोवडि-19 के चलते सवा सौ करोड़ देश में फिर भी मारनेवालो का आकड़ा कम है। जिसकी सराहना बाहर के देशों में हो रहा है। ये हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देन है।
उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी होटेर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लल्ला राम मौर्य और संचालन अरविन्द कुमार मौर्या ने किया। इसके उपरांत सभा समाप्ति की घोषणा की गई एवं सभी अतिथियों ने आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ भोजन ग्रहण किया।
इस मौके पर पंचायत चुनाव प्रभारी विरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष लल्ला राम मौर्य, उपाध्यक्ष गौरव जायसवाल, महामंत्री सीए विजय प्रकाश, सदस्य ऐहसान खान मुन्ना, आदित्य गुप्ता, श्रीराम मौर्य, सिद्धात जायसवाल, मनिष मौर्य, विनोद मौर्य, आरपीत कुशवाहा, विनय मौर्य सहित एसोसिएशन के सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Commentaires