top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

वी मार्ट दुर्गाकुण्ड/पहड़िया/मलदहिया/गिलट बाजार विशाल मेगा मार्ट शिवदासपुर/मलदहिया व भोजूबीर सहित



केपीपीएन संवाददाता


*हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सरसो तेल, रेड चिली सॉँस, ग्रीन चिली सॉस, रस्क, कुकीज, राईस ब्रान आयल, मफिन्स, चिकन नूडल्स, टोमैटो केचअप, साबूदाना इत्यादि के कुल 24 नमूनें गुणवत्ता जॉच हेतु संग्रहित किये गये*


वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध दिये गये नियमित कार्यवाही के निर्देश एवं आई0जी0आर0 एस0 पोर्टल तथा अन्य माध्यमों से जनपद स्थित वी मार्ट एवं विशाल मेगा मार्ट के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत की जॉच/निस्तारण के क्रम में बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के आदेश से गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा जनपद वाराणसी में विभिन्न स्थानों-वी मार्ट दुर्गाकुण्ड, वी मार्ट पहड़िया, वी मार्ट मलदहिया, वी मार्ट गिलट बाजार, विशाल मेगा मार्ट शिवदासपुर, विशाल मेगा मार्ट मलदहिया, विशाल मेगा मार्ट भोजूबीर स्थित प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर कुल 07 छापामार कार्यवाही में खाद्य पदार्थ हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सरसो तेल, रेड चिली सॉँस, ग्रीन चिली सॉस, रस्क, कुकीज, राईस ब्रान आयल, मफिन्स, चिकन नूडल्स, टोमैटो केचअप, साबूदाना इत्यादि के कुल 24 नमूनें गुणवत्ता जॉच हेतु संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों के जॉच परिणाम कार्यालय में प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त छापामार कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेन्द्र कुमार सिंह, रीता, राकेश, बेबी सोनम, महातिम यादव रमेश सिंह, सुप्रिया सिंह, राजू पाल, सत्यराम यादव, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में मौजूद रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentarios


bottom of page