केपीपीएन संवाददाता
*हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सरसो तेल, रेड चिली सॉँस, ग्रीन चिली सॉस, रस्क, कुकीज, राईस ब्रान आयल, मफिन्स, चिकन नूडल्स, टोमैटो केचअप, साबूदाना इत्यादि के कुल 24 नमूनें गुणवत्ता जॉच हेतु संग्रहित किये गये*
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध दिये गये नियमित कार्यवाही के निर्देश एवं आई0जी0आर0 एस0 पोर्टल तथा अन्य माध्यमों से जनपद स्थित वी मार्ट एवं विशाल मेगा मार्ट के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत की जॉच/निस्तारण के क्रम में बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के आदेश से गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा जनपद वाराणसी में विभिन्न स्थानों-वी मार्ट दुर्गाकुण्ड, वी मार्ट पहड़िया, वी मार्ट मलदहिया, वी मार्ट गिलट बाजार, विशाल मेगा मार्ट शिवदासपुर, विशाल मेगा मार्ट मलदहिया, विशाल मेगा मार्ट भोजूबीर स्थित प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर कुल 07 छापामार कार्यवाही में खाद्य पदार्थ हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सरसो तेल, रेड चिली सॉँस, ग्रीन चिली सॉस, रस्क, कुकीज, राईस ब्रान आयल, मफिन्स, चिकन नूडल्स, टोमैटो केचअप, साबूदाना इत्यादि के कुल 24 नमूनें गुणवत्ता जॉच हेतु संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों के जॉच परिणाम कार्यालय में प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त छापामार कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेन्द्र कुमार सिंह, रीता, राकेश, बेबी सोनम, महातिम यादव रमेश सिंह, सुप्रिया सिंह, राजू पाल, सत्यराम यादव, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में मौजूद रहे।
Comentarios