पप्पू लाल शर्मा
रतनगढ़...विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा निर्देशानुसार, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा एवम युवा प्रकोष्ठ के चुरू जिला उपाध्यक्ष भगवती शर्मा की अनुशंसा से रतनगढ़ शहर के युवा हेमंती नंदन दायमा को विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ का चुरू जिला उपाध्यक्ष एवम पीयूष पारीक को जिला सचिव नियुक्त किया गया है | युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि दायमा एवम पारीक की नियुक्ति से चुरू जिले में विप्र फाउंडेशन के कार्य को गति मिलेगी | नव नियुक्त पदाधिकारी सभी विप्रजनों को एकजुट करके सामाजिक कार्यों को निरन्तर गतिशील बनाकर नये आयाम स्थापित करेगें | पारीक एवम दायमा की नियुक्ति से जिले भर के विप्रजनों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी,सभी ने बधाइयां देकर ख़ुशी का इजहार किया |
Comments