top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

विधायक के गुर्गों ने टोल प्लाजा में कर्मचारियों को पीटा




जनपद रायबरेली के बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत अपने गुर्गो के कारनामों के चलते चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर बछरांवा से बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत के गुर्गों की गुंडई का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से 200 गाड़ियों को निशुल्क निकलवाने के दबाव के लिए गुर्गो द्वारा ये तांडव किया गया। गाड़ियों के निशुल्क न निकालने पर विधायक के सामने ही उनके गुर्गों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को जमकर पीटा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बछरावां से बीजेपी विधायक रामनरेश रावत ने अपने लेटर पैड पर लगभग दो सौ गाड़ियों की निशुल्क आवागमन की लिस्ट टोल प्रशासन को सौपी थी किंतु टोल नियमावली में ऐसा कोई नियम नहीं है कि सिर्फ एक विधायक की दो सौ गाड़ियों को निशुल्क निकाला जाए।इसी पर विधायक से वार्ता के दौरान टोल प्रशासन ने मना कर दिया गया। इसी बात पर विधायक के समर्थकों ने विधायक के सामने ही हाथापाई शुरू कर दी,साथ ही विधायक भी धमकाने लगे। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बछरावां विधानसभा से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने अपनी लगभग दो सौ गाड़ियों का काफिला टोल पर से गुजारने के लिए टोल प्लाजा के मैनेजर को अपने लेटर पैड पर पत्र लिखा जिसको की टोल मैनेजर धीरज श्रीवास्तव ने सिरे से नकार दिया इस पर विधायक के गुर्गों ने सत्ता के नशे में चूर होकर मैनेजर व टोल कर्मियों के केबिन में घुस गए और मारपीट करने लगे वहीं दूसरी तरफ टोल पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही । जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब जाकर कहीं निगोहां पुलिस हरकत में आयी और आनन फानन में प्लाजा पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई: है

2 views0 comments

Comments


bottom of page