top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

विद्यालय निरीक्षक संघ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज के साथ हुई नाइंसाफी के लिए दिया ज्ञापन



केपीपीएन संवाददाता

दीपक गुप्ता



उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ खंड शिक्षा अधिकारी संघ जनपद गोंडा के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें ममता सिंह खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंजको सोशल मीडिया पर वायरल हुए पर्ची के आधार पर बिना उनका पक्ष जानने तथा बिना किसी जांच के अवैधानिक रूप से निलंबित कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई जोकि अत्यंत मिलना जनक है एवं नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के पूर्णता प्रतिकूल है अतः उक्त कृत्य खंड शिक्षा अधिकारियों का मनोबल गिरा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत प्रजापति द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बिना तथ्यों की जांच किए और बिना किसी साथ के शासन को साजिशन गलत रिपोर्ट प्रेषित की गई जिसमें संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का ना तो कोई पक्ष लिया गया और ना ही सोशल मीडिया पर धन उगाही से संबंधित पर्ची वायरल करने वाले शिक्षक के विरुद्ध तत्काल कोई कार्यवाही की गई जिससे प्रतीत होता है कि खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करना किसी साजिश का घोतक है। अतः स्थित विद्यालय निरीक्षक संघ शाखा गोंडा ने निम्न मांग की है कि ममता सिंह खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज का विधि विरुद्ध तरीके से किया गया निलंबन आदेश निरस्त किया जाए ममता सिंह खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज के विरुद्ध कराई गई प्राथमिकीअत्यंत क्लेश पूर्ण है अतः हम सभी का सादर अनुरोधहै कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय किया जाए अन्यथा हम सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

4 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentários


bottom of page