रतसर (बलिया)
6 दिसंबर विजय दिवस को लेकर पुलिस महकमा खासा सतर्क रहा। आज के दिन क्षेत्र में किसी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए कस्बा स्थित तमाम मस्जिदों,सार्वजनिक जगहों पर पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली। क्षेत्र के मुस्लिम आबादी वाले गांव धनौती घुरा,सिकरिया कलां, जनऊपुर,नूरपुर,मसहां आदि गांवों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चौकी प्रभारी राम अवध राम हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे। गौरतलब है कि 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंश के दिन को विजय दिवस के रुप में हिंदूवादी संगठन मनाते है। इसके उपलक्ष्य में आज के दिन किसी तरह का कोई जुलुस या कोई कार्यक्रम आयोजित ना हो जिससे किसी समुदाय विशेष को परेशानी हो। इसके लिए शासन एलर्ट मोड में रहा।
Comments