top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

विकास से अछूता है डेहरी प्रखंड का राजस्व पंचायत जमुहार



राशि निकालने के बाद भी नहीं पूरी हुई नल जल योजना



डेहरी ऑन सोन । डेहरी प्रखंड का राजस्व ग्राम पंचायत जमुहार आज भी विकास से अछूता है। पंचायती राज लागू होने तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद लोगों में गांव के विकास को लेकर जो उम्मीद जगी थी उस उम्मीद पर पानी फिर चुका है। आज भी पंचायत के गांव विकास की बांट जोह रहे हैं । पंचायत में के अंतर्गत राजस्व ग्राम जमुहार, तेंदुआ, तेंदुआ दूसाधी, रुद्र पुरा, गोपी बीघा, सुबह बीघा, तेंदुआ टोला, शर्मा टोला 8 गांव को मिलाकर पंचायत का निर्माण किया गया है। परंतु आज भी गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाई है। सरकार के द्वारा गांव में योजना दी गई है परंतु वह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है । जल निकासी नहीं होने के कारण तेंदुआ गांव के लोग आज भी नारकीय जीवन जीने को विवश है। नाली का निर्माण तो कर दिया गया है परंतु जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश करता है।


नहीं पूरी हुई नल जल योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना की महत्वाकांक्षी योजना हर घर शुद्ध नल का जल योजना अधर में लटक गई है। पंचायत में आधे दर्जन योजना प्रखंड के द्वारा शुरू किया गया है परंतु अभी तक किसी भी योजना से को धरातल पर नहीं उतारा गया है और नहीं लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिला है। जबकि कागजों पर योजना पूरी कर ली गई है तथा योजना का एमबी बुक में पूरा कर राशि निकासी कर ली गई है। वहीं सरकार के द्वारा नल जल का कार्य पूरा नहीं करने वाले मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को चुनाव लड़ने से वंचित करने की बात कही जा रही है। फिर भी जनप्रतिनिधियों दग सरकार के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है और नहीं कार्य पूरा कराया जा रहा है।


कहते हैं ग्रामीण

तेंदुआ निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी निजी भूमि पर नल जल योजना की स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है तथा वर्ष 2018 से लेकर अब तक वह इसी तरह पड़ा है। उन्होंने बताया कि मुखिया द्वारा उनकी भूमिका लिए प्रत्येक माह दो हजार रुपए किराए तथा ऑपरेटर के रूप में एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात कही गई थी। परंतु 3 वर्षों से नहीं तो उन्हें कोई किराया मिला है और ना ही ऑपरेटर की नौकरी । वह अपनी भूमि से स्ट्रक्चर को हटाने के लिए बात कह रहे हैं।


ग्रामीण कपिल सिंह ने बताया कि गांव में चलाई गई सभी योजनाओं में लूट मचाई गई है तथा एक भी योजना ऐसी नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हो। सरकार के द्वारा गांव में सोलर लाइट लगाने के लिए राशि निर्गत किया गया था । परंतु अब सारे सोलर लाइट खराब पड़े हैं तथा कई जगह से सोलर लाइट को खोल भी लिया गया है। नल जल योजना के लिए जो पाइप लगाए गए थे उसे भी अब उखाड़ दिया गया है। किसी भी व्यक्ति के घर में अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया है।


ग्रामीण कुंती कुवंर ने बताया कि गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं गर्मी के दिन आते हैं जल संकट गहराने लगता है। परंतु 3 वर्षों में नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं किया गया है। जबकि योजना के लिए राशि पूरा का पूरा प्राप्त कर लिया गया है। राशि निकालने के बाद भी कार्य पूरा नहीं करने वाले लोगों पर अधिकारियों के द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किया गया है । जमुहार पंचायत के नल जल योजना सहित सभी योजनाएं की निष्पक्ष जांच करें तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करें।


ग्रामीण लीलावती कुंवर ने बताया कि विगत 10 वर्षों में पंचायत में विकास नहीं हो पाया है तथा केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है । आज गांव से नहीं पानी निकलने की व्यवस्था है और नहीं पीने के पानी ही मिल रहा है। नल जल योजना में घटिया सामानों का प्रयोग किया गया है जो खराब हो गए हैं। टावर का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है पर वर्षों से पानी की टंकी उसके ऊपर उल्टी पड़ी हुई है । जब भी लोग अधिकारियों से इसकी जांच करने की बात कहते हैं तो अधिकारी टालमटोल करते हैं तथा इसकी जांच नहीं कराते हैं । सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि जो भी नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं करेंगे उन्हें चुनाव से वंचित किया जाएगा सरकार का सराहनीय कदम है।


कहते हैं अधिकारी

प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नल जल योजना में लापरवाही बरतने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा तथा योजना में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page