वाजिदपुर अयोध्या
महिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश द्वारा लोक गायिका व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रमुख छात्रा पूजा कौशल को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला व बाल विकास विभाग व जिलाधिकारी अयोध्या,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा किया गया सम्मानित।आगे।मीडिय से बात करते हुए पूजा कौशल ने अपने जीवन व लोगो को भारत के संस्कृती तथा महिलाओ को जागरूक रहने का दिया संदेश। मेरा नाम पूजा कौशल है,मैं अयोध्या जिले के ग्राम चैन पुरवा पोस्ट हरिहरपुर कायस्थान रुदौली से हूं मैं एक साधारण परिवार से हूं, हम दो भाई दो बहन हैं,बहुत ही संघर्ष वाली जिंदगी थी,4 बच्चों को पढ़ाना,हमारे माता-पिता ने हम चारों भाई बहनों को हमेशा एक समान पढ़ाया और आज जिस मुकाम तक पहुंचाया है मैं अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को धन्यवाद कहती हूं, रुकावट आती है लेकिन रुकावट को झेल कर आगे बढ़ना ही असली मुकाम तक ले जाता है मुझे भी बहुत दिक्कतें हुई,मेरे बाबा जी हारमोनियम बजाते थे,और बचपन में पापा को गाते हुए सुना मुझे भी संगीत बहुत पसंद था लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इसको गलत नजर से देखते हैं कोई इसके लिए तैयार ही नहीं था, फिर आगे की पढ़ाई कर सकूं इतना सक्षम नहीं थी,तब मुझे कविता मैम मिलीं जिनके जरिए आश्रय ग्रह में रहकर सिलाई कढ़ाई पेंटिंग ब्यूटीशियन के साथ-साथ साकेत महाविद्यालय से संगीत से ग्रेजुएशन और वहीं से मैंने जगराता में गाना शुरू कर दिया,2017 में लोकगीत से जिला टॉपर हुई और यूपी से हम कई छात्रों का सिलेक्शन हुआ हरियाणा में तीसरे स्थान पर सम्मान प्राप्त हुआ, उसके बाद मुझे संगीत क्षेत्र में ही कई तरह के सम्मान मिले,आज मैं भारत के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल विद्यार्थी परिषद की विभाग छात्रा प्रमुख भी हूं,संगीत के साथ अपने घर पर एक बुटीक भी चलाती हूं जिसमे गरीब छात्राओं को ब्यूटी पार्लर,मेहंदी,पेंटिंग,ढोलक,हर तरह की शिक्षण के साथ छात्राओ की मदद भी करती हूं,मैं एक संदेश देना चाहूंगी उन सभी ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों से जो अपनी कलाओं को आगे बढ़ाना तो चाहती हैं लेकिन लोगों के दबाव में रह जाती हैं और उनकी शादियां कर दी जाती है लेकिन ऐसा नही करे, आप तब तक सुनिए जब तक आप कामयाब नहीं हो जाते हैं, जब आप कामयाब हो जाएंगे तो जो लोग आपको देखना भी पसंद नहीं करते थे,वही लोग आपसे मिलकर आपके साथ सेल्फी लेना पसंद करेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्या, महिला व बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी सहित सम्मानितगढ उपस्थित रहे।
Comments