गुनाहों के दलदल में गिर रहे युवा
* केपीपीन संवाददाता सीतापुर *
* सैयद मोहम्मद अलीम*
लहरपुर(सीतापुर)- कस्बा लहरपुर में खासकर युवा वर्ग आईपीएल व सट्टा पर्ची के दलदल में इतनी जोरदार तरीके से फंसते जा रहे हैं कि इन अपराधों और गुनाहों से उनका निकल पाना असंभव हो गया है।
और लहरपुर पुलिस मौन धारण कर विवश नजर आ रही है।आखिर क्या कारण है जो लहरपुर पुलिस इन सट्टेबाजों के ऊपर कार्यवाही करने से गुरेज करती है?जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय ने ट्विटर के माध्यम से सीतापुर पुलिस को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।किंतु लहरपुर नगर में सट्टे का अवैध गोरखधंधा चरम सीमा पर बढ़ रहा है जहां एक तरफ योगी सरकार यह दावा करती है कि भाजपा के शासनकाल में किसी भी प्रकार का अनर्गल कार्य कही नही हो पायेगा लेकिन लहरपुर नगर में दो नंबर के काम सबसे चरम सीमा पर चल रहे है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि इसमें प्रशासन की सांठगांठ भी हो सकती है जिसके बलबूते पर सट्टा माफिया लहरपुर में सक्रिय है तभी शायद पुलिस कार्यवाही करने में पीछे हट रही है।
Comments