केपीपीएन संवाददाता
क्या कोतवाली को दलाल व चाटुकारों की चंगुल से बचा लेगे नवागत कोतवाल
सीतापुर। जनपद में जब से पुलिस अधीक्षक की कमान आर पी सिंह ने सम्भाली है तब से सीतापुर जनपद में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण लगा है यहां तक कि बड़े बड़े माफियाओ ने घुटने टेक दिए है वही बीते दिन पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई गई तबादला एक्प्रेस में कई थाने दारो का फेर बदल किया गया जिसमें की लहरपुर जनपद की सबसे ज्यादा चर्चा बनी लहरपुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात ओ पी राय की कार्यशैली को लेकर लहरपुर पत्रकारो को काफी भ्रांतिया भी रही गौरतलब है कि बीते दिन पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा चलाई तबादला एक्सप्रेस में ओ पी राय का खैराबाद तबादला हो गया तो वही लहरपुर की कमान मानपुर से राय साहब द्विवेदी का हाथों में सौपी गयी जिनको लेकर कोतवाली क्षेत्र में क्षेत्र वासी नवागत प्रभारी निरीक्षक लहरपुर से काफी उम्मीदें लगाए बैठे तो वही अब देखना यह है कि जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते है नवागत कोतवाली प्रभारी लहरपुर वही सूत्रों की माने तो राय साहब के आने से लहरपुर क्षेत्र दलालों व चाटुकारों के लिए चिंता का विषय यह बना हुआ है कि उनकी दलाली व चाटुकारों की दुकान नवागत प्रभारी निरीक्षक के कार्यकाल में चल पाएगी या नही यह भविष्य पर निरभर है।
Comments