संवाददाता मोहम्मद आलम
अयोध्या।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रुदौली अयोध्या के कुशल नेतृत्व में रविवार को मुखबिर की सूचना पर पटरंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव उप निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय कांस्टेबल कमलेश यादव कांस्टेबल हरीलाल सरोज कांस्टेबल संदीप पाल कांस्टेबल रामाश्रय कांस्टेबल रामकिशुन यादव कांस्टेबल विनोद कुमार ने चेकिंग अभियान चलाकर ट्रक कंटेनर जिसमें 17 जीवित व 01 मृत गोवंशीय पशु जो काटने के लिये लखनऊ से बिहार ले जा रहे थे जिसे नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी हाईवे के पास से बरामद किया गया।जिसमें मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो लोग मौके से फरार हो गए।
पटरंगा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बरामद गोवंशों को जैसुखपुर गोशाला में पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया है।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त ट्रक चालक इम्तियाज अहमद पुत्र मोहम्मद सनाउल्लाह निवासी बहलोलपुर,थाना-ढाका,जनपद-मोतीहारी प्रान्त बिहार व उजैर राशिद पुत्र अब्दुल राशिद निवासी -234/25 थवई टोला,जनपद-लखनऊ व राशिद पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
Comments