top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

लखनऊ पुलिस का दिल दहला देने वाला कारनामा आया सामने

Updated: Feb 11, 2021


केपीपीएन संवाददाता


लखनऊ: हसनगंज थाने की पुलिस पर लगा युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप हालत देखकर किसी की भी कांप जाएगी रूह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की तस्दीक पीड़ित के बेटे अंकित रस्तोगी ने की है।पीड़ित के बेटे अंकित रस्तोगी का कहना है कि यह वीडियो १० फरवरी का है और हसनगंज पुलिस द्वारा उसके पिता को थर्ड डिग्री दी गई है। वहीं अंकित रस्तोगी का यह भी कहना है कि डॉक्टर से विवाद के चलते तीन वर्ष पूर्व सन् 2018 में भी उसके पिता के पास से असलहा दिखाकर झूठे मुकदमे में फसाकर पुलिस ने जेल भेज दिया था। वहीं पीड़ित के बेटे के अनुसार आईटी चौराहे के पास रहने वाले किसी डॉक्टर के यहां पीड़ित गाड़ी चलाता था वेतन को लेकर हुआ था विवाद,कल देर शाम उसी बात को लेकर जब वह हसनगंज थाने गया तो उसकी पिटाई कर दी गई वायरल वीडियो १०फरवरी का ही है,पीड़ित के बेटे अंकित रस्तोगी का कहना है कि मेरे पिता के साथ मारपीट हुई है और हसनगंज थाने ले जाकर उन्हें काफी मारा पीटा गया है,वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और यह वीडियो 2 साल पुराना है ।

5 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page